Corona epidemic – Coron has reached 274 districts so far, no evidence of air spread: कोरोना महामारी- अब तक कोरोन 274 जिलों तक पहुंच चुका, हवा में फैलने का कोई सबूत नहीं

0
239

नई दिल्ली। कोरोना महामारी का प्रकोप देश में अब तक 274 जिले में फैल चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के अनुसार 3374 कोविड 19 मामले सामने आए हैं, कल से 472 नए मामले सामने आए हैं। अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 79 हो चुकी है। जिसमें कल से 11 मौतें भी हुई हैं। हालांकि अब तक 267 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार अब तक कोरोना के संक्रमण केकोई प्रमाण हवा द्वार फैलने से नहीं मिला है। गृह मंत्रालय संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य सरकारें लॉकडाउन को प्रभावी ढंग से लागू कर रहे हैं। आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की स्थिति संतोषजनक है। उन्होंने कहा कि 27,661 राहत शिविर और आश्रय पूरे भारत में सभी राज्यों में स्थापित किए गए हैं – 23,924 सरकार द्वारा और 3,737 गैर-सरकारी संगठनों द्वारा स्थापित किए गए हैं। 12.5 लाख लोगों को इससे आश्रय मिला है। 19,460 खाद्य शिविर भी लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि 75 लाख से अधिक लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। 13.6 लाख श्रमिकों को उनके नियोक्ताओं और उद्योग द्वारा आश्रय और भोजन प्रदान किया जा रहा है।

SHARE