China’s statement amid tension on the border, situation on Indian border is stable and under control: सीमा पर तनातनी के बीच चीन का बयान, भारतीय बॉर्डर पर हालात स्थिर और नियंत्रण में है

0
216

बीजिंग। चीनी सैनिकोंकी भारत के सैनिकों से लद्दाख की सीमा पर झड़प हुई जिसमें चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों को लाठी डंडों और पत्थरों से हमला किया। जिसके बाद सीमा पर तनाव बरकरार है। चीन की ओर से सीमा पर अपने सैनिकों की संख्या बढ़ाने पर भारत की ओर से भी सैनिकों की संख्या वहां बढ़ा दी गई। जिससे सीमा पर तनाव बना हुआ है। इस बीच सीमा विवाद को लेकर चीन का बड़ा ब यान आया है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि भारतीय सीमा पर हालात ‘कुल मिलाकर स्थिर और नियंत्रण’ में है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजिआन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सीमा से संबंधित मुद्दों पर चीन का रुख स्पष्ट और सुसंगत है। उन्होंने कहा, ‘हम दोनों नेताओं के बीच बनी महत्वपूर्ण सहमति और दोनों देशों के बीच हुए समझौते का सख्ती से पालन करते रहे हैं। गौरतलब है कि लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास कई इलाकों में भारतीय सैनिकों और चीनी सैनिकों के बीच टकराव की खबरें आर्इं थी।

SHARE