China again blamed India for the Galvan violence, says New Delhi is guilty: गलवान हिंसा के लिए चीन ने फिर भारत को ठहराया जिम्मेदार, कहा-नई दिल्ली है कसूरवार

0
221

नई दिल्ली। चीनी एक तरफ बातचीत कर रहा हैबातचीत मेंसकारात्मक रुख अपनाने की बात करता है तो वहीं दूसरे ही दिन भारत पर झूठे आरोप लगाने लगता है। चीन के विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय की ओर से एक बार फिर से भारत को हिंसक झड़प के लिए जिम्मेदार ठहराया है। अपने झूठे आरोपों में चीनी मंत्रालय ने झूठ बोलते हुए गलवान घाटी में 15 जून को हुई हिंसा के लिए नई दिल्ली को कसूरवार ठहराया है। चीन की ओर से भारतीय विदेश मंत्रालय और भारतीय मीडिया पर भी घटना के दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि चीन के साथ एक दिन पहले22 जून को ही तनाव करने के लिए सार्थक बातचीत हुई है। देशों के बीच तनाव को कम करने के लिए को हुई कमांडर स्तर की बैठक को सार्थक बताने के बाद चीन के दोनों मंत्रालयों ने नई दिल्ली पर द्विपक्षीय समझौते और अंतरराष्ट्रीय नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया। यहां तक कि चीन नेहिंसा के लिए उकसाने का आरोप भी भारत पर ही लगाया है। चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से अंतरराष्ट्रीय नियमों के शब्द को शामिल जाना भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर की तरफ से रूस-भारत-चीन के विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान इसके महत्व के जिक्र किए जाने के संदर्भ में हो सकता है।

SHARE