BJP issues ‘Sankalp Patra’, promises to give two rupees of flour to poor: भाजपा ने जारी किया ‘संकल्प पत्र’, गरीबों को दो रुपए किलो आटा देने का वादा

0
376

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव आठ फरवरी को होने है जिसके लिए भाजपा ने आज अपना संकल्प पत्र जारी किया। संकल्प पत्र जारी करने के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस संकल्प पत्र को बीजेपी ने गागर में सागर नाम दिया है। संकल्प पत्र जारी करने के दौरान केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि दिल्ली देश का हृदय है और ये एक ऐसा शहर है जो सभी हिन्दुस्तानियों के लिए अभिमान का विषय है। पुराने इतिहास से लेकर पूरे देश का इतिहास दिल्ली से जुड़ा हुआ है और भाजपा का इतिहास भी दिल्ली से ही जुड़ा हुआ है। गडकरी ने कहा, तीन साल के अंदर दिल्ली की जनता 12 घंटे में कार लेकर मुंबई पहुंच जाएगी। यहां के आसपास के जमीन काफी सस्ती है। उन्होंने कहा कि 11 लाख लोगों के सुझाव के बाद यह संकल्प पत्र बनाया गया है। भाजपा ने कई वायदे दिल्ली वासियों से किए। दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी सरकार देंगे, सीधा सा मतलब है मोदी सरकार की यही पहचान है, अभी जो पिछले 5 साल से सरकार है उसमें आधे मंत्री और विधायक या तो बेल पर हैं या तो आरोप सिद्ध हो चुका है। गरीबों को हम अच्छी गुणवत्ता का आटा दो रुपये किलो में देंगे। टैंकर मुक्त दिल्ली देंगे और लोगों को हर नल में जल देगी। इस योजना को साढ़े तीन में पूरा करेंगे। आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और किसान सम्मान निधि को सरकार बनते ही लागू करेंगे। नई अधिकृत कॉलोनियों के विकास के लिए कॉलोनी डेवलपमेंट बोर्ड बनाएंगे। इस विकास को प्राथमिकता देने वाले हैं। व्यापारियों के लीज होल्ड से फ्री होल्ड देंगे। कॉलेज जाने वाली गरीब छात्राओं को स्कूल जाने के लिए स्कूटी देंगे।

SHARE