Symptoms of the virus were not seen in the patients who came to corona positive: कोरोना पाजीटिव आए मरीजों में नजर नहीं आ रहे थे वायरस के लक्षण, रिपोर्ट आने पर हुआ था खुलासा

0
289

अंबाला सिटी। डाक्टरों के लिए यह बेहद चिंताजनक बात है  कि बीते तीन चार दिनों में 20 से ज्यादा मरीज कोरोना पाजीटिव मिले। इन सभी के अंदर वायरस के लक्षण नहीं मिले। अंबाला स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर सुनील हरि का कहना है कि यह मरीज देखने में स्वस्थ्य नजर आ रहे थे, पर जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि यह वायरस से संक्रमित हैं। ऐसे में डाक्टरों की चिंता बढ़नी लाजमी हैं। वायरस के संक्रमण में मिलते बदलाव के बाद कोरोना फाइटर डाक्टरों की टीम ने सैंपलिंग के लिए अपनी रणनीति में अहम बदलाव कर रही है। सैंपल लेने का दायरा तेजी से बढ़ाया जा रहा है।

कैंट डाक्टर की निर्माणाधीन कालोनी में काम करने वाले श्रमिक और इंजीनियर के कांटेक्ट की तलाश कर उनको क्वारंटाइन करना और करीबी सम्पर्क वाले लोगों को आइसोलेट करना स्वास्थ्य विभाग के लिए कड़ी चुनौती बन गया। इनके कांटेक्ट की तलाश की गई तब दो दर्जन से ज्यादा लोग सामने आए जो उस साइट पर लगातार जा रहे थे जहां पर कोरोना पाजीटिव श्रमिक रह रहे थे। इधर जो अन्य स्थान थे मसलन कैंट के गांव जहां से कोरोना के मरीज मिले, वहां कंटेनमेंट जोन बना कर लोगों के सेहत की जांच की जा रही है और सैंपल लिए जा रहे हैं। वीरवार का दिन कुछ राहत लेकर आया और आज के दिन कोई नया मरीज सामने नहीं आया है। वायरस के संक्रमण का खतरा टला नहीं है। टीम सर्तक है और लोगों के सेहत की जांच की जा रही है और पूरे शहर को सेनीटाइज करवाया जा रहा है।

हाई रिस्क जोन घोषित किया गया साइट को,सम्पर्क मेंं आने वालों को किया गया क्वारंटाइन
कैंट सिविल अस्पताल के डाक्टरों के लिए बन रही कालोनी में मिले 18 कोरोना पाजीटिव केस के बाद पूरी साइट को हाई रिस्क जोन घोषित कर सील कर दिया गया। श्रमिकों और इंजीनियरों के सम्पर्क की हिस्ट्री खंगाली गई तब एक लंबी लिस्ट सामने आई। इसमें जेसीबी ड्राइवर हैं। इंजीनियर हैं, ठेकेदार हैं, सुपरवाइजर है, अन्य लारियों के ड्राइवर है। पीडब्लूडी के इंजीनियर और अन्य लोग हैं। कई तरह के लारी ड्राइवर है। इसमें तमाम स्थानीय लोग हैं। जो अपना अपना काम खत्म कर वापस अपने घरों को चले गए। बहुत से ऐसे हैं जो संयुक्त परिवार में रहते हैं। सीधे तौर पर कहे तो स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बन गया कि वह इन लोगों को लिस्ट कर क्वारंटाइन करें। पर हेल्थ टीम इस चुनौती खरी उतरी और उसने तमाम लोगों को क्वारंटाइन कर दिया और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।

3314 सैंपल में 3028 नागरिकों की रिपोर्ट आई निगेटिव
सिविल सर्जन डा0 कुलदीप सिह ने बताया कि कोरोना वायरस से सम्बन्धित जिला में कुल 3314 सैम्पल लिये जा चुके हैं, जिनमें से 3028 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 248 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। वीरवार तक जिला में कुल 41 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तथा कुल 2 मरीजों की मृत्यु हुई हैं। जिले के सभी कंटनेमैंट जोन में विभिन्न टीमों ने सर्वे किया तथा 31788 लोगों को स्क्रीन किया तथा 19 लोगों के सैम्पल लिए।

आरोग्य सेतू ऐप के 148 लोगों के लिए गए सैंपल
आरोग्य सेतू ऐप पर वीरवार तक कुल 5361 व्यक्तियों ने आईएलआई के साथ खुद को रजिस्ट्रड करवाया था, जिनमें से सभी व्यक्तियों के साथ अंबाला के स्वास्थ्य विभाग ने सम्पर्क कर लिया है एवं इनमें से 148 लोगों के सैम्पल लिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सभी पॉजिटिव मरीजों के मोबाईल एवं कंटनेमैंट जोन एवं दूसरी जगहों पर लोगों को अरोग्य सेतू ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया। जिला में 48 विभिन्न मोबाईल टीमों ने अलग-अलग स्थानों में जाकर वीरवार को 6 हजार 970 मरीजों का चैकअप किया तथा 17 मरीजों को कोविड लाईक सिप्टम मिले जिनमें से 8 व्यक्तियों के कोरोना टैस्ट हेतू सैम्पल भी लिये गये हैं। उधर पीजीआई चंडीगढ़ में गांव ठरवा के उपचाराधीन कोरोना मरीज की हालत स्थिर है।

वायरस के संक्रमण का खतरा टला नहीं है, हमारी टीमें सर्तक हैं और लोगों की जांच कर उनका सैंपल लिया जा रहा है। डॉ. कुलदीप सिंह सीएमओ अंबाला  

SHARE