Screw trapped in Haryana too, cabinet expansion not yet done: हरियाणा में भी फंसा पेंच, अब तक नहीं हो पाया मंत्रीमंडल का विस्तार

0
251

गुरुग्राम। हरियाणा में भले ही भाजपा ने सरकार बना ली है लेकिन अब तक मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो सका है। इसके लिए अभी और इतजार करना पड़ सकता है। दरअसल हरियाणा में भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिल पाया था। कुछ सीटों से भाजपा जादुई आंकडे से दूर रह गई थी। तब भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और कुछ निर्दलीय विधायको ने मिलकर सरकार बनाई। लेकिन पार्टियों के बीच मंत्रिमंडल को लेकर फंसा पेंच मंगलवार को नहीं दूर हो पाया। इसी कारण से बुधवार को मंत्रीमंडल का विस्तार टाल दिया गया। बता दें कि भाजपा की तरफ से मंत्रिमंडल विस्तार के लिए 13 नवंबर की तिथि तय की गई थी। बताया जा रहा है कि जेजेपी अपने लिए अहम मंत्रालय चाहते हैं। वहीं निर्दलीय विधायक भी सरकार में अपनी हिस्सेदारी चाहते हैं। सूत्रों की मानें निर्दलियों के इस समूह में कुछ पांच विधायक हैं। इनमें निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत, बलराज कुंडू, रणधीर गोलन, धर्मपाल गोंदर, सोमवीर सांगवान शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, इन निर्दलीय विधायकों की मांग है कि अगर यदि सिर्फ रणजीत सिंह चौटाला को मंत्री बना जाएगा तो उन्हें भी तवज्जो दी जाए। मंगलवार को इन विधायकों ने हरियाणा भवन में बैठक भी की। बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दीपावली वाले दिन मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी लेकिन अब तक उनके मंत्रीमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है।

SHARE