Relief with disaster also, four corona patients become disease free: आफत के संग राहत भी, कोरोना के चार मरीज हुए रोगमुक्त

0
459

अंबाला सिटी। एक तरफ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है तो दूसरी तरफ सुखद बात यह सामने आई कि चार मरीज कोरोना मुक्त हो कर अपने घरों को लौट गए। फिलहाल अंबाला में एक्टिव केसों की संख्या घट कर 24 हो गई है। इधर स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेने का दायरा बढ़ा दिया है।
28 में से चार मरीज हुए ठीक, पहले हो चुके हैं 40 मरीज रोगमुक्त
कोरोना के नजरिए से एक सुखद बात सामने आई कि अंबाला में कोरोना के एक्टिव केस 28 थे और चार मरीज वीरवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हो कर घर लौट गए। अब वह होम क्वारंटाइन में रहेंगे। उल्लेखनीय बात यह है कि  इसके पहले 40 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं और दुखद बात यह है कि दो मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
कोरोना मरीज का स्टेशन पर लिया गया था सैंपल
वीरवार सिटी से कोरोना पाजीटिव आई महिला का सैंपल रेलवे स्टेशन पर तब लिया गया था जब वह दिल्ली से अंबाला आई थी।
कोरोना वायरस से सम्बन्धित जिला में कुल 6816 सैम्पल लिये जा चुके हैं, जिनमें से 6276 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 470 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेने का बढ़ा दिया दायरा
वीरवार तक जिले में प्रति दस लाख की जनसंख्या पर 5563 सैंपल लिये हैं। जिला के 12 कंटनेमैंट जोन में विभिन्न टीमों ने सर्वे किया तथा 9809 लोगों को स्क्रीन किया एवं 45 लोगों के सैम्पल लिए गए।
वीरवार को  जिला में 10 विभिन्न मोबाईल टीमों ने अलग-अलग स्थानों में जाकर 625 व्यक्तियों का चैकअप किया। उल्लेखनीय है कि 15 अप्रैल से जिले में मोबाईल टीमों ने कुल 4 लाख 69 हजार 638 लोगों का निरीक्षण किया है। अम्बाला कैंट रेलवे स्टेशन में वीरवार 4 और अम्बाला शहर में 3 व्यक्तियों के सैंपल लिये गये। सभी यात्रियों को हिदायत दी गई है कि अपने आप को घर में आईसोलेशन रखना होगा।

वीरवार को चार मरीज कोरोना से ठीक हो गए और उनको डिस्चार्ज कर दिया गया है। आज मिली मरीज के सम्पर्क में आने वालों के सैंपल लिए जा रहे हैं। डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओ अंबाला

SHARE