Hizbul Mujahideen’s divisional commander and militant son of Algawadi Hurriyat Chief Junaid killed in encounter: हिज्बुल मुजाहिद्दीन का था डिवीजनल कमांडर और अलगावादी हुर्रियत चीफ का आतंकी बेटा जुनैद मुठभेड़ में मारा गया, एतिहात के तौर पर मोबाइल-इंटरनेसेवा बाधित

0
191

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना आंकियों केसफाई अभियान पर है। वहां से आतंकियों को पूरी तरह से खत्म करने और अमन चैन के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसबीच कुछ दिन पहले ही नयाकू जो हिजबुल का कश्मीर में कमांडर था उसे सेना ने मार गिराया था। अब श्रीनगर के नवाकदल में हुई मुठभेड़ में दो और आतंकवादियों को सेना के जवानों ने मौत के घाट उतारा। इनमें से एक अलगाववादी गुट हुर्रियत के चेयरमैन मोहम्मद अशरफ खान का छोटा बेटा जुनैद खान है। जबकि दूसरा आतंकवादी पुलवामा का रहने वाला तारिक अहमद शेख है। इन आतंकियों के एनकाउंटर के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने मीडिया को यह जानकारी दी। दिलबाग सिंह ने बताया कि जुनैद की कई केसों में तलाश थी। वह हिज्बुल मुजाहिद्दीन का डिवीजनल कमांडर था और मध्य कश्मीर में भी आतंकी गतिविधियों की जिम्मेदारी संभालता था। दूसरा आतंकी तारिक मार्च में ही हिज्बुल मुजाहिद्दीन में शामिल हुआ था। दोनों श्रीनगर के नवाकदल में सोमवार रात से चल रहे मुठभेड़ में मारे गए हैं। मौके से हथियार और गोला बारुद जब्त किया गया है। एहतियात के तौर पर इलाके में मोबाइल इंटरनेट और कॉलिंग सेवा रोक दी गई है। सूचना के अनुसार आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान और जम्मू कश्मीर पुलिस का एक कर्मी भी घायल हुआ है। इन दोनोंआतंकियों को घेरने के लिए पुलिस ने सोमवार को ही घेराबंदी कर दी थी जिसके बाद से मुठभेड़ चलरही थी।

SHARE