Corona infection chain havoc, 11 more people came into contact positive: कोरोना संक्रमण की चेन का कहर, सम्पर्क में आकर 11 और लोग हुए पाजीटिव

0
227

अंबाला सिटी। कोरोना संक्रमण की बीमारी है, एक से दूसरे में हो रही है। सीधे तौर पर कहे तो 11 और लोग संक्रमण चेन का शिकार होकर बीमार हो गए। यह लोग एक संक्रमित कपड़ा व्यापारी के सम्पर्क में थे। रिपोर्ट पाजीटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आई और मरीजों को घर से ले जा कर अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। वीरवार को कुल 16 पाजीटिव केस सामने आए। वहीं दूसरी तरफ 16 ही मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर चले गए। इस तरह से अंबाला में एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल 32 पर स्थिर हो गई है। जिले में अब तक कुल मरीजों की संख्या 344 हो गई है।
कोरोना संक्रमण चेन की आफत
कोरोना संक्रमण चेन ने स्वास्थ्य विभाग ने हडकंप मचा दिया है। एक कारोबारी संक्रमित मिले। इसके बाद उनके सम्पर्क में आने वाले संक्रमितों की लाइन लग गई है। वीरवार को भी 11 नए मरीज सामने आए। इसमें रतनगढ़ के रहने वाले 51 साल के व्यक्ति, प्रेम नगर का 24 साल का युवक, लक्ष्मी नगर का 30 साल का युवक, रतनगढ़ के 47 साल के व्यक्ति, रविदास बस्ती के 46 साल के व्यक्ति , गीता नगरी के 43 साल के व्यक्ति, मटहेडी जट्टा का 34 साल का युवक, प्रेम नगर का 35 साल युवक, कैथ माजरी का 34 साल का युवक, जगाधरी गेट का 25 साल का युवक और जलबेड़ा का 40 साल का व्यक्ति संक्रमित मिले।
यह भी मिले संक्रमित
– कैंट हाउसिंग बोर्ड की 51 साल की महिला संक्रमित मिली। इनका फ्लू के लक्षण थे।
– निशात बाग कैंट के केमिस्ट शाप संचालक 38 साल का व्यक्ति संक्रमित मिला।
– सिटी नाहन हाउस निवासी 25 साल का युवक संक्रमित मिला। इस युवक को सर्जरी करवानी थी, जिसके चलते इसका टेस्ट करवाया गया था।
– बलदेव नगर में एक 47 साल का व्यक्ति संक्रमित मिला। इसकी जटवाड़ की ट्रैवल हिस्ट्री है।
– 54 साल का व्यक्ति कैट निवासी है। यह फ्लू से पीड़ित था, जांच में संक्रमित मिला।
सेंट्रल जेल से हवालाती महिला मिली संदिग्ध, कोविड 19 के लिए होगी गहन जांच
अंबाला सेंट्रल जेल में एक महिला हवालाती को शक में आइसोलेट किया गया है। यह महिला एक अपराध के सिलसिले में विचाराधीन है और जेल में बंद है। पारिवारिक रंजिश में हुई हत्या जैसे केस में आरोपी हैं। इस महिला की बेटी की शादी 29 जून को थी। कोर्ट के आदेश के बाद यह जेल से शादी में शामिल होने गई थी और उसी दिन वापसी आ गई थी। वापस आने पर सैंपल लिया गया और वीरवार इन्हें संदिग्ध माना गया है।  जेल सुपरिटेंडेंट लखबीर सिंह का कहना है कि इस महिला की प्राथमिक रिपोर्ट पाजीटिव आई है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों का कहना है कि अभी महिला में कोविड-19 की पुष्टि नहीं हुई है। इसके चलते उस महिला के सैपल की गहन जांच कराई जाएगी। सावधानी के तौर पर महिला को अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है। इसके अलावा जेल मुलाजिम में कई की पहचान कर ली गई है और उनके भी सैपल लिए जाएंगे।
407 सैंपल की रिपोर्ट आनी है बाकी
जिले में अब तक 16 हजार 123 सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें से 15 हजार 372 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं 344 की रिपोर्ट पाजीटिव आई है। इसके अलावा 407 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। जिले में वीरवार को सक्रिय कोरोना के केस 32 हैं।
रिकवरी रेट हुआ 90.01 प्रतिशत
जिले में कोरोना से ठीक होने वालों की प्रतिशत बढ़ कर 90.01 प्रतिशत हो गया है। वीरवार को 16 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर चले गए हैं। स्वास्थ्य विभाग अलग अलग स्थान से बड़Þे पैमाने पर सैंपल ले रहा है। इसके चलते कैंट रेलवे स्टेशन से 16 और सिटी रेलवे स्टेशन से 3 यात्रियों के सैंपल लिए गए हैं। इसके अलावा जिले के 103 कंटेनमेंट जोन से 17 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।

कोरोना के 16 नए पाजीटिव केस सामने आए हैं। वहीं 16 पुराने मरीज कोरोना से ठीक हो गए और इनकों अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सेंट्रल जेल में मिली महिला में कोविड-19 की पुष्टि नहीं है। उनके सैंपल की गहन जांच करवाई जा रही है।  डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओ अंबाला

SHARE