Which nobody bought in two seasons, sold in 3 times money: जिसे दो सीजन में किसी ने नहीं खरीदा, वह 3 गुना पैसों में बिका

0
182

नई दिल्ली। इंग्लैंड के वनडे और टी20 कप्तान इयान मॉर्गन को आईपीएल 2020 नीलामी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 5।25 करोड़ रुपये में खरीदा है। उनकी बेस प्राइस 1।50 करोड़ रुपये थी। उनके लिए केकेआर के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने  बोली लगाई लेकिन आखिर में बाजी कोलकाता ने मारी। मॉर्गन ने पिछले कुछ सालों में कमाल की बल्लेबाजी की है। इस साल उनकी कप्तानी में ही इंग्लैंड ने पहली बार आईसीसी क्रिकेट विश्व कप जीता था। वे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और मिडिल आॅर्डर में तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं।
मॉर्गन को पिछली दो आईपीएल नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था। दोनों बार नीलामी में टीमों ने उनको लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। वे सबसे पहले आईपीएल 2010 में शामिल हुए थे। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 2।20 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन उन्हें कुछ खास मौके नहीं मिले थे। इस सीजन के बाद उन्हें निकाल दिया गया। आईपीएल 2011 से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स ने 3।50 करोड़ रुपये में उन्हें अपने साथ जोड़ा। वे 3 साल तक इस टीम के साथ रहे थे। आईपीएल 2014 में वे इंग्लैंड की वनडे सीरीज के चलते नहीं खेले थे।
आईपीएल 2015 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 1।50 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद आईपीएल 2016 में •ाी वह इसी टीम के साथ रहे और 7 मैच खेले। अगले सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया। आईपीएल 2017 की नीलामी में मॉर्गन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा। लेकिन वे बीच टूनार्मेंट में ही चले गए। अगले दो सीजन यानी आईपीएल 2018 और आईपीएल 2019 में उन्हें किसी ने •ााव नहीं दिया। लेकिन विश्व कप जिताने के बाद उनकी किस्मत ने पलटा खाया और उम्मीद जताई जा रही थी कि उनके लिए टीमों में उत्सुकता हो सकती है।

SHARE