Team India reached Lucknow, washed hands with sanitizer before going inside hotel: लखनऊ पहुंची टीम इंडिया, होटल के अंदर जाने से पहले सेनेटाइजर से धोए हाथ

0
165

लखनऊ। भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच के लिए टीम इंडिया शुक्रवार दोपहर लखनऊ पहुंची। टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मास्क पहन रखे थे और होटल पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों ने सेनेटाइजर से हाथ धोए। हालांकि टीमों के लखनऊ पहुंचने के बाद बीसीसीआई ने सीरीज रद्द कर देने का फैसला ले लिया। कोरोनावायरस के कारण ही दूसरा वनडे बिना दर्शकों के खेला जाना था। यानी मैदान पर खिलाड़ी तो होते लेकिन उनकी हौसलाफजाई के लिए दर्शक नहीं होते।
टीम इंडिया एयरपोर्ट से सीधे होटल के लिए रवाना हो गईं। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाड़ी भी दूसरी बस से होटल पहुंचे। खेल मंत्रालय ने परामर्श जारी कर कहा था कि अगर किसी खेल प्रतियोगिता को स्थगित नहीं किया जा सकता है तो फिर दर्शकों के बिना इसका आयोजन किया जाना चाहिए। बीसीसीआई सूत्रों ने कहा, अगर हमें भीड़ जुटाने से बचने की सलाह दी जाती है तो हमें उसका पालन करना होगा। लेकिन आखिरकार मैच न कराने का फैसला ले लिया गया।
खरीदे गए टिकटों के पैसे लौटाए जाएंगे
सूत्रों के अनुसार लखनऊ में होने वाले मैच के तकरीबन आधे टिकटों (करीब चार करोड़ रुपये की) की बिक्री हो चुकी है। अब ये पैसे लौटाए जाएंगे। मैच को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार शाम अफसरों संग बैठक की। उन्होंने केंद्र के दिशा-निर्देश का पालन करते हुए इकाना में बिना दर्शकों के मैच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टेडियम के आसपास भी भीड़ का जमावड़ा न होने के निर्देश दिए हैं।

SHARE