Rohit Sharma scored fastest 1000 runs against Australia at homeground: रोहित शर्मा ने होमग्राउंड पर आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज 1000 रन बनाए

0
196

मुंबई। वनडे और टी20 फॉरमैट में टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे इंटरनेशनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। रोहित शर्मा इस मैच में 15 गेंद पर महज 10 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इस पारी के दौरान उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और एक खास मामले में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ होमग्राउंड पर सबसे तेज 1000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड रोहित ने अपने नाम कर लिया है।
दुनिया के महज चार ऐसे बल्लेबाज हैं, जो आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में अपने होमग्राउंड पर 1000 या इससे ज्यादा रन बना सके हैं। इसमें से तीन भारतीय बल्लेबाज हैं, जबकि एक इंग्लैंड का बल्लेबाज है। रोहित ने महज 18 पारियों में होमग्राउंड पर आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000 वनडे रन पूरे कर लिए। वहीं सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली दोनों ने ये कारनामा 19-19 पारियों में किया है। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने 25 पारियों में ये कारनामा किया था।

SHARE