Irfan Pathan furious over Dhoni’s future, said- BCCI should answer the questions: धोनी के भविष्य को लेकर भड़के इरफान पठान, कहा-बीसीसीआई दे सवालों के जवाब

0
216

नई दिल्ली। टीम इंडिया में महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर अब इरफान पठान भी खुलकर सामने आ गए हैं। दरअसल, धोनी ने जुलाई 2019 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है और उनके संन्यास को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही हैं। अब टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने बीसीसीआई को धोनी से जुड़े सवालों के जवाब देने को कहा है। इरफान पठान ने भी हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। धोनी को इस साल आईपीएल के जरिये मैदान पर वापसी करनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इस साल आईपीएल का आयोजन मुश्किल नजर आ रहा है। महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर इरफान पठान ने कहा, केएल राहुल और ऋषभ पंत नियमित तौर पर करीब एक साल से भारतीय टीम में खेल रहे हैं। अगर धोनी को टीम में शामिल किया जाता है तो क्या ये उन खिलाड़ियों के साथ सही होगा, जो नियमित तौर पर उनकी जगह टीम इंडिया का हिस्सा हैं। ऐसे में बीसीसीआई को महेंद्र सिंह धोनी से जुड़े सवालों के जवाब देने चाहिए।
इरफान पठान ने कहा, महेंद्र सिंह धोनी को खेलने की जरूरत है, अगर वो ऐसा करते हैं तो निश्चित रूप से उन्हें भारत के लिए खेलना चाहिए। वह भारत के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में से हैं। उन्होंने विश्व क्रिकेट को काफी कुछ दिया है। इस साल होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर पूछे गए सवाल पर इरफान ने कहा, सभी संस्थाओं को आॅस्ट्रेलिया में प्रस्तावित टी20 विश्व कप को लेकर कोई भी अंतिम फैसला करने से पहले हर तीन-चार सप्ताह में स्थिति की समीक्षा करने की जरूरत है। अगर फिर भी टूर्नामेंट रद्द या स्थगित करने की जरूरत पड़ती है तो फिर ऐसा ही किया जाना चाहिए। इसमें आप कुछ नहीं कर सकते क्योंकि आपको लोगों की जिंदगी बचानी है। मौजूदा समय में सभी लोगों की यही प्राथमिकता होनी चाहिए।

SHARE