India’s first T20 match with New Zealand today: न्यूजीलैंड से भारत का पहला टी20 मैच आज

0
195

न्यूजीलैंड से भारत का पहला टी20 मैच आज
आॅकलैंड। भारतीय टीम घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज और फिर आॅस्ट्रेलिया को मात देने के बाद न्यूजीलैंड दौरे के लिए आॅकलैंड पहुंच चुकी है। दोनों टीमों के बीच सबसे पहले पांच टी20 मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी। इस साल होने वाले टी20 वर्ल्डकप से पहले भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम है। सीरीज का पहला मुकाबला आॅकलैंड के ईडन पार्क में शुक्रवार को खेला जाएगा। विराट कोहली की कप्तानी में टीम मंगलवार को आॅकलैंड पहुंची और बुधवार को आराम किया। टीम ने गुरुवार को अ•यास किया। आॅकलैंड का मौसम तेज हवाओं वाला है। यहां भारत  के मुकाबले ज्यादा हवा चलती है, जिससे भारतीय टीम को मुश्किल हो सकती है। मौसम वि•ााग के मुताबिक शुक्रवार को बारिश के आसार नहीं है लेकिन काफी ज्यादा नमी होगी। वहीं तापमान 17 डिग्री सेलशियस से 25 डिग्री सेलशियस के बीच होगा।
ईडन पार्क की पिच •ाी •ाारत के लिए काफी चुनौती पूर्ण होने वाली है। आॅकलैंड के इस मैदान की पिच में सही बाउंस होगा, जिससे बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। गेंद आसानी से बल्ले पर आएगी और मैदान पर अच्छे शॉट्स देखने को मिलेंगे। हालांकि दोनों टीमों के गेंदबाजों को यहां सही गुड लेंथ पर गेंदबाजी करने से अच्छा बाउंस मिल सकता है, जिससे बल्लेबाजों को मुश्किल हो सकती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में •ाारत का रिकॉर्ड काफी निराशाजनक रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 11 टी20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें भारत ने तीन और न्यूजीलैंड ने आठ मैच जीते हैं।
न्यूजीलैंड ने पिछले साल टी20 सीरीज में भारत  को 2-1 से हराया था। उसने श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज में •ाी 2-1 से जीत दर्ज की और इंग्लैंड से पांच मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई। टी20 में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद न्यूजीलैंड का मनोबल गिरा हुआ है क्योंकि आॅस्ट्रेलिया ने हाल ही में उसे 3-0 से हराया। इससे केन विलियमसन की कप्तानी पर •ाी सवाल उठने लगे हैं। इस व्यस्त सत्र में भारततीय टीम आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी सरजमीं पर आखिरी वनडे के पांच दिन के •ाीतर यहां टी20 मैच खेल रही है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की ट्वंटी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीता, कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य रखा है।

SHARE