Bangladeshi players were abusing, Yashasvi kept silent with bat: बांग्लादेशी खिलाड़ी दे रहे थे गालियां, यशस्वी ने बल्ले से किया खामोश

0
210

पोचेफ्स्ट्रूम। अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर साबित किया कि वो इस खेल में राज करने के लिए आए हैं। बाएं हाथ के इस ओपनर ने फाइनल मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया। जायसवाल ने 89 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। गेंद उन्होंने ज्यादा खेली लेकिन पिच और हालात को देखते हुए ये पारी गजब की है।
पोचेफ्स्ट्रूम के मैदान पर बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी चुनी। शुरुआती ओवरों में पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल थी और बांग्लादेशी तेज गेंदबाज शाकिब और शोरीफुल इस्लाम ने अच्छी लाइन लेंथ से गेंदबाजी भी की। इस दौरान बांग्लादेशी तेज गेंदबाज काफी आक्रामक नजर आए और उन्होंने यशस्वी जायसवाल को गालियां भी दीं। हालांकि जायसवाल ने बांग्लादेशी गेंदबाजों को मुस्कुराहट दी। उन्होंने मुंह से कुछ कहने की बजाए अपने बल्ले से जबाव दिया और धमाकेदार शॉट्स जमाए। इसके बाद जायसवाल ने पिच पर सेट होने के बाद अपने शॉट्स खेले। उन्होंने 4 चौकों और एक छक्के की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने कई बड़े कारनामों को भी अंजाम दिया।
यशस्वी जायसवाल भारत के पांचवें खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में 50 से ज्यादा रन की पारी खेली। उनसे पहले 2012 में उन्मुक्त चंद और समित पटेल, 2016 में सरफराज खान, 2018 में मनजोत कालरा ने ये कारनामा किया है। यशस्वी जायसवाल दुनिया के महज तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अंडर 19 वर्ल्ड कप में 5 बार पचास से ज्यादा रन बनाए हैं। उनसे पहले 1988 में ब्रेट विलियम्स और 2016 में सरफराज खान ये कारनामा कर चुके हैं। यशस्वी जायसवाल ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में चौथा अर्धशतक लगाया, वो ये कारनामा करने वाले महज दूसरे भारतीय और दुनिया में चौथे खिलाड़ी हैं। भारत के लिए शुभमन गिल ने भी अंडर 19 वर्ल्ड कप में चार अर्धशतक लगाए हैं। उनके अलावा मेहदी हसन और नीम यंग भी ये कारनामा कर चुके हैं।
अंडर 19 वर्ल्ड कप में जायसवाल का प्रदर्शन
अंडर 19 वर्ल्ड कप के हर मैच में यशस्वी जायसवाल ने अपने बल्ले का दम दिखाया है। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 59 रन ठोक इस टूर्नामेंट की शुरुआत की। इसके बाद जापान के खिलाफ वो 29 रन पर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड के खिलाफ जायसवाल ने नाबाद 57 रन ठोक भारत को जीत दिलाई। आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में उन्होंने 62 रन बनाए। पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 105 रन ठोक भारत को फाइनल में पहुंचाया। अब अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी यशस्वी का बल्ला चला है, उन्होंने 88 रन की पारी खेली।

SHARE