Sensex closed at record level of 40,650: 40,650 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स

0
204

दिनभर के कारोबार के बाद सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 183.96 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के बाद 40,653.74 के स्तर पर बंद हुआ। केंद्र सरकार ने बुधवार को रियल एस्टेट क्षेत्र को बड़ी राहत दी थी, जिससे बाजार प्रभावित हुआ है।वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 50.05 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के बाद 12,016.10 के स्तर पर बंद हुआ।  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अधूरी पड़ी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 25,000 करोड़ रुपये का एक विशेष फंड बनाने का एलान किया, जिसमें सरकार वैकल्पिक निवेश फंड (एआईएफ) के तौर पर 10,000 करोड़ का योगदान देगी।

SHARE