Modi ask US President Trump that extradition of 19 lakh people from Assam is possible – Chidambaram: मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से पूछिए कि असम से 19 लाख लोगों का प्रत्यर्पण संभव है-चिदंबरम

0
170

चेन्नई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर तंज कसते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से पूछें कि क्या असम से 19 लाख लोगों को प्रत्यर्पित करना संभव है। चिंदबरम रविवार को चेन्नई में सीएए के विरोध में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ”अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने यहां आने से भी पहले कहा है कि वह सीएए पर सवाल पूछेंगे। यदि छह से 10 लाख लोग प्रभावित होने वाले हैं, तो क्या यात्रा पर आने वाले नेता प्रश्न किए बिना जा पाएंगे?”उन्होंने कहा कि अधिकतर देशों ने इस पर सवाल उठाने आरंभ कर दिए हैं। चिदंबरम ने आरोप लगाया कि सीएए असम में सात लाख मुसलमानों को बाहर भेजने और 12 लाख हिंदुओं को रखने का ”एक उपकरण” है। उन्होंने कहा कि अन्य देशों ने अवैध प्रवासियों को रोका है, लेकिन किसी ने भी 19 लाख लोगों को प्रत्यर्पित नहीं किया।

SHARE