Voice and SMS facilities restored on all local prepaid SIMs in Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सभी स्थानीय प्रीपेड सिम पर वॉयस और एसएमएस सुविधाएं बहाल

0
177

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाकर केंद्र सरकार ने उसे दो केंद्र शासित राज्यों में तबदील कर दिया था। जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद से वहां कई तरह की पाबंदिया लगाई गर्इं थीं। इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी जबकि वहां के कई स्थानीय नेताओं को नजरबंद कर दिया गया था। धीरे-धीरे हालात सामान्य करने के लिए जम्मू-कश्मीर की पाबंदियां हटाई जा रहीं हैं। अब स्थानीय प्रीपेड सिम कार्डों पर वॉयस और एसएमएस सुविधाएं बहाल कर दी गई हैं। जम्मू और कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने ये जानकारी दी- कि जम्मू-कश्मीर में सभी स्थानीय प्रीपेड सिम कार्डों पर वॉयस और एसएमएस सुविधाएं बहाल की जाएंगी। उन्होंने बताया कि- व्हाइल लिस्टेड वेबसाइटों तक पहुंचने के लिए पोस्टपेड मोबाइल पर 2जी मोबाइल डेटा कश्मीर डिवीजन के जम्मू, कुपवाड़ा, और बांदीपोरा के सभी 10 जिलों में चालू किया जाएगा। वहीं बडगाम, गांदरबल, बारामूला, श्रीनगर, कुलगाम, अनंतनाग, शोपियां और पुलवामा में मोबाइल इंटरनेट निलंबित रहेगा। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने 14 जनवरी की शाम जम्मू क्षेत्र के कई हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट सेवा और होटलों, यात्रा प्रतिष्ठानों तथा अस्पतालों समेत जरूरी सेवाएं प्रदान करने वाले सभी संस्थानों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सुविधा बहाल करने की अनुमति दे दी थी। बता दें कि उच्चतम न्यायालय ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन को केंद्र शासित प्रदेश में लगे प्रतिबंधों की समीक्षा करने का आदेश दिया था। आदेश के मुताबिक, जिन संस्थानों और सरकारी कार्यालयों को इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है, वे इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए जिम्मेदार होंगे।

SHARE