Rahul’s anger may be tough on politicians: राहुल का गुस्सा नेताओं पर पड़ सकता है भारी

0
215

नई दिल्ली।कांग्रेस के पूर्व अध्य्क्ष राहुल गांधी बहुत गुस्से में हैं।उनके गुस्से से एक बात साफ हो गई कि कांग्रेस के अंदर सब कुछ ठीक नही है।वह कमान संभालने से पहले नेताओं को साफ सन्देश दे रहे हैं कि अब पहले की तरह काम नही चलेगा।उनका गुस्सा इस बात को लेकर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उनके अलावा पार्टी का कोई नेता नही बोल रहा है।सूत्रों के अनुसार उनका यह गुस्सा मंगलवार को हुई कार्यसमिति की बैठक में निकल कर सामने आया।यह दूसरा मौका है जब राहुल गांधी मोदी के मामले को लेकरअपने नेताओं पर जम कर बरसे।प्रियंका गांधी ने भी अपने भाई का समर्थन करते हुये नेताओं के प्रति नाराजगी जताई।राहुल गांधी इतने गुस्से में थे कि उन्होंने कहा कि मुझे कार्यसमिति बताए मुझे क्या बोलना है और क्या करना है।नही तो मै कार्यसमिति ही छोड़ देता हूँ।

राहुल और प्रियंका जिस तरह से नेताओं पर बरसे उससे यही माना जा रहा है कि दोनों भाई बहनों ने सोची समझी रणनीतिनके तहत नेताओं को सन्देश दे दिया है अब पहले की तरह नही चलेगा।

  राहुल ने कहा कि मेरे अलावा पार्टी का एक भी नेता मोदी के खिलाफ नही बोलता है।मै तो मोदी के खिलाफ बोलूंगा।मै किसी से नही डरता।उनकी बात का राजीव सातव ने समर्थन किया तो इस पर आनन्द शर्मा भड़के ।शर्मा का कहना था कि हम संसद ओर बाहर दोनों जगह बोलते हैं।इस पर बैठक का माहौल गर्मा गया।इस पर प्रियंका गांधी भो बोली कि राहुल जी के अलावा प्रधानमंत्री के खिलाफ कोईं नही बोलता है।राहुल जो बोलते हैं एक दम सही है।पूरे घटनाक्रम के दौरान सोनिया गांधी चुप रही।सूत्रों का कहना है अहमद पटेल बोले ।उनका कहना था कि प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर बोला जाना चाहिये,लेकिन मर्यादित भाषा में।

राहुल गांधी 2019 में हुई करारी हार के बाद बुलाई गई कार्यसमिति में भी जमकर बरसे थे।तब उन्होंने कहा था कि चोकीदार चोर को लेकर किसी भी नेता ने मोदी पर हमला नही किया।दरअसल राहुल कोरोना ओर चीन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा हमला बोल रहे हैं।सरेंडर मोदी जैसा आरोप लगा चुके हैं।मंगलवार को अपनी बात रखने के दौरान आर पी एन सिंह ने बोलते हुये मोदी को लेकर संयमित बोलने का सुझाव दे दिया।बस जब राहुल गांधी किबोलने की बारी आई तो वह बिफर पड़े।नेताओं की समझ मे नही आया कि क्या बचाव किया जाए।दरअसल पार्टी का बड़ा धड़ा मौजूदा माहौल में प्रधानमंत्री के खिलाफ सीधे आक्रमण से बच रहा है।यही बात राहुल को नागवार लग रही है।

-अजीत मैंदोला

SHARE