Odisha Government’s decision, Corona Warriors fighting war with Covid-19 will get martyr status: ओडिशा सरकार का निर्णय, कोविड-19 से जंग लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स को मिलेगा शहीद का दर्जा

0
294

नई दिल्ली। ओडिशा सरकार ने कोरोना सेइस लड़ाई में सीधे लड़ाई लड़ रहे लोगोंको शहीद का दर्जा दिए जाने का एलान किया। ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने कहा कि कोविड-19 से लड़ रहे योद्धाओं, मसलन डॉक्टर्स और सभी स्वास्थ्यकर्मियों जैसे कोरोना वॉरियर्स की मौत होती है तो उन्हें में शहीद का दर्जा दिया जाएगा और राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में डटे स्वास्थ्यकर्मियों डाक्टर्स और नर्सों के भी कोरोना संक्रमित होनेके मामले सामने आ रहे हैं। इसके अलावा शहीद होने वाले कोरोना वॉरियर्स को 50 लाख रुपये का बीमा दिया जाएगा। नवीन पटनायक ने कहा कि भारत सरकार की पहल के साथ राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों (निजी और सार्वजनिक) और अन्य सभी आवश्यक सेवाओं के सदस्यों को 50 लाख रुपये दिए जाएं, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपनी जान गंवा देते हैं।