Jammu and Kashmir: Encounter of terrorists with security forces, three terrorists killed, one soldier martyred: जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों से आतंकियों की मुठभेड़, तीन आतंकी मारे गए, एक जवान शहीद

0
173

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 2019 अगस्त में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाकर उसे एक केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया था। वहां आए दिन आतंकियों की घुसपैठ होती रहती है। पाकिस्तान की ओर से इन आतंकियों को पनाह और ट्रेनिंग दी जाती है। घाटी में अमन चैन को खराब करने के लिए आतंकियों की ओर से लगातार कोशिश होती रहती है। अब श्रीनगर के लावेपोरा इलाके में आतंकियों की सेना के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की सूचना मिली है। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ के जवान के शहीद होने की भी सूचना है। सैन्य सूत्रों के अनुसार श्रीनगर में नाका पार्टी चेकिंग अभियान चल रहा था। इसी दौरान एक कार में तीन आतंकियों की मौजूदगी थी। सुरक्षाबलों के शिकंजे में फंसता देख इन लोगों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गया। वहीं जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकी मारे गए हैं। मगर अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि आज जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के छह महीने पूरे हुए है, जिसकी वजह से पूरी घाटी में बंद जैसा माहौल है। बता दें कि घाटी में एक बार फिर माहौल को खराब करने की साजिश हो रही है। वहां सौरा इलाके में पांच फरवरी को दुकानें बंद रखने को लेकर पोस्टर चस्पा किए गए हैं। पोस्टर में कहा गया है कि पाकिस्तान समेत कई मुल्कों की ओर से पांच फरवरी को कश्मीर के समर्थन में प्रदर्शन किया जाएगा। चेताया गया कि यदि किसी ने दुकान खोलीं तो उसे नुकसान भुगतना पड़ सकता है। हालांकि, पुलिस ने पोस्टर को अपने कब्जे में ले लिया है।

SHARE