Jamia Milia Islamia declared a holiday till 5 January, all examinations postponed: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 5 जनवरी तक अवकाश घोषित, सभी परीक्षाएं स्थगित

0
184

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विश्वविद्यालय में जारी प्रदर्शन के मद्देनजर जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पांच जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शनों से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इस कारण से जामिया में सभी परीक्षाएं स्थगित की गईं। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शुक्रवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों का मार्च रोकने के कारण प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प हो गयी थी। प्रदर्शनकारी विश्वविद्यालय से निकलकर संसद भवन की ओर जाना चाह रहे थे। शनिवार को होने वाली परीक्षा की तिथि का एलान बाद में किया जाएगा। मिलिया विश्वविद्यालय इसकी सूचना बाद में देगा। दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को उस समय माहौल गंभीर हो गया था जब छात्र नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस और उनके बीच झड़प हो गई। पुलिस ने छात्रों पर टीयर गैस का इस्तेमाल किया। हालांकि पुलिस का कहना था कि छात्रों ने उन पर पथराव शुरु कर दिया था।

SHARE