India wants peace, but it has the power to respond – PM Modi: भारत शांति चाहता है, लेकिन माकूल जवाब देने का सामर्थ रखते है- पीएम मोदी

0
290

नई दिल्ली। भारत चीन सीमा पर उत्पन्न हुए तनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पन्द्रह राज्य के मुख्यमंत्रियों और गृहमंत्री के साथ वार्ता के दौरान कहा कि मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारे देश की एकता और अखंडता सर्वोपरि है। उन्होंने सबसे पहले कहा कि एलएसी पर चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद होने वाले भारतीय जवानोंकी शहादत बेकार नहीं जाएगी। हमारे लिए देश की एकता और अखंडता सर्वोपरि है। भारत शांति चाहता है, लेकिन माकूल जवाब देने का सामर्थ रखते हैं।’ उन्होंने कहा कि शहीद जवानों पर देश को गर्व है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं शहीदों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, जवानों और उनके परिवार को भरोसा दिलाता हूं कि देश आपके साथ है, स्थिति कुछ भी हो देश आपके साथ है। भारत अपने स्वाभिमान और हर एक इंच जमीन की रक्षा करेगा।’उन्होंने यह भी कहा कि भारत कभी भी उकसावे का कार्यनहीं करता। हम कभी किसी को भी उकसाते नहीं हैं, लेकिन हम अपने देश की अखंडता और संप्रभुता के साथ समझौता भी नहीं करते हैं। भारत ने अपनी क्षमताओं को साबित किया है। हमने देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए अपना शक्क्ति प्रदर्शन किया है।