I am responsible if any minority is affected by CAA in Karnataka – CM Yeddyurappa: कर्नाटक में अगर सीएए से कोई भी अल्पसंख्यक प्रभावित होता है तो मैं जिम्मेदार हूं – सीएम येदियुरप्पा

0
199

नई दिल्ली। कनार्टक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपने राज्य के अल्पसंख्यकों को आश्वासन दिया कि वह पूरी तरह सुरक्षित हैं और कोई उनकी नागरिकता नहीं छीन सकता है। उन्होंने कहा कि सीएए से देश का कोई भी अल्पसंख्यक प्रभावतित नहीं होगा। येदियुरप्पा ने शुक्रवार रात अपने संबोधन में कहा, केंद्र सरकार की तरफ से लाये गये सीएए से इस देश का कोई भी मुसलमान प्रभावित नहीं होगा। कनार्टक में अगर इस कानून से कोई भी मुसलमान किसी भी तरह से प्रभावित होता है तो इसके लिए मैं जिम्मेदार रहूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग सीएए को लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं लेकिन इसे लेकर परेशान होने जैसा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा सीएए के खिलाफ केवल दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है यह कानून नागरिकता देने के लिए हैं किसी की नागरिकता इससे नहीं जाएगी। आपको किसी भी चीज को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपनी हज यात्रा पर जाएं और राज्य में शांति एवं सछ्वाव के लिए प्रार्थना करें।

SHARE