I am a Pakistani, you can do what you want to do – Impatient Ranjan Chaudhary: मैं हूं पाकिस्तानी, आपको जो करना है वह कर सकते हैं-अधीर रंजन चौधरी

0
231

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध कांग्रेस जोर शोर से कर रही है। इसे लेकर आरोप प्रत्यारोप कांग्रेस और भाजपा में जारी है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी भी इस बयानबाजी के बीच ऐसा बयान दे देते हैं जिसे लेकर बवाल मंच जाता है। एक बार फिर उन्होंने पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में ऐसा ही विवादास्पद बयान दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस की एक जनसभा में चौधरी ने कहा कि हां मैं पाकिस्तानी हूं। तुम लोगों (मोदी-शाह) को जो करना है कर लो। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘मुझे पाकिस्तानी कहकर बुलाया जाता है। मैं आज कहना चाहता हूं कि हां मैं पाकिस्तानी हूं। आपको जो करना है वो कर लो। यहां पर हां को हां बोलना खतरे से खाली नहीं है। दिल्ली में बैठे लोग जो कहेंगे हमें मान लेना होगा वरना हम देशद्रोही बन जाएंगे।’चौधरी ने आगे कहा, ‘आज हम कहां रह रहे हैं? हमें वही करने को कहा जाता है जो नरेंद्र मोदी और अमित शाह कहते हैं। ये हमें स्वीकार्य नहीं है। यह देश नरेंद्र मोदी, अमित शाह के पिताजी की खेती नहीं है। हिंदुस्तान किसी के बाप की संपत्ति नहीं है। यह बात उन दोनों को समझनी चाहिए। वो आज हैं कल नहीं रहेंगे।’ बता दें कि इसके पहले ही अधीर रंजन चौधरी ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ पकड़ा गया डीएसपी देविंदर सिंह पर बयान दिया था कि देविंद सिंह नहीं देविंदर खान होते तो आरएसएस की ट्रोल आर्मी इस मसले को अभी तक काफी उछाल देती। उनके इस बयान पर काफी विवाद हुआ था। हालांकि कांग्रेस ने खुद को उनके इस बयान से अलग कर दिया था।

SHARE