He is Lord Ram who will welcome 70 lakh people – Adhir Ranjan Chaudhary: वो भगवान राम हैं जो 70 लाख लोग स्वागत करेंगे-अधीर रंजन चौधरी

0
164

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा अगले सप्ताह होना है जिसे लेकर जोरदार तैयारियां हो रहीं हैं। इस बीच ट्रंप के स्वागत की तैयारियों को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सवाल खड़े किए हैं। विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ट्रंप भगवान राम हैं क्या, हमारे लिए तो वो अमेरिका के राष्ट्रपति हैं। तो फिर इनके लिए 7 मिलियन लोगो को खड़ा करने की क्या जरूरत है? उनकी पूजा करने के लिए हिन्दुस्तान के लोग तो नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रंप भारत अपना हित साधने आ रहे हैं। बता दें कि ट्रंप 24 फरवरी को भारत पहुंच रहे हैं। ट्रंप ने भी मीडिया को बताया कि पीएम मोदी ने उन्हें बताया कि उनके भारत पहुंचने पर सत्तर लाख लोग उनका स्वागत करेंगे। समाचार एजेंसी एनआई से बातचीत में अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘अमेरिका के बाजार में वह हमें नहीं जाने देना चाहते हैं, इसलिए अमेरिका ने ट्रेड डील नहीं करने का ऐलान किया है। यही वजह है कि उन्होंने ऐलान कर दिया है कि भारत डेवलप हो गया है। ट्रंप ने व्यापार के लिए कहा है कि भारत का व्यवहार अमेरिका के प्रति अच्छा नहीं रहा है। लेकिन वह पीएम मोदी को पसंद करते हैं। व्यापार को लेकर अमेरिका का तर्क है कि हम भी राजा हैं तुम भी राजा हो तो हमसे क्या मांग रहे हो? अमेरिका भारत में ज्यादा से ज्यादा माल बेचना चाहता है।

SHARE