Former Union Minister Arun Shourie fell unconscious, minor head injury: पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी बेहोश होकर गिरे, सिर में मामूली चोट

0
313

एजेंसी,पुणे। 78 वर्षीय पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं प्रख्यात पत्रकार अरुण शौरी बेहोश हो गए। बेहोशी आने के कारण वह गिरे और उनके सर पर मामूली चोट आई। अरुण शौरी को पुणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज कर रहे डाक्टर का कहना था कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रविवार देर रात बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें यहां के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। उन्होंने बताया कि गिरने के कारण शौरी के सिर में मामूली चोट आ गई थी। चिकित्सक ने बताया, ”सभी आवश्यक जांच कर ली गई हैं और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। वह होश में हैं। शौरी भाजपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य हैं। वह 1999-2004 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री थे। वह विश्व बैंक के साथ 1967-78 के बीच बतौर अर्थशास्त्री भी जुड़े रहे। शौरी इंडियन एक्सप्रेस में संपादक भी रह चुके हैं।