10 lakh crores of investors drowned in an hour: एक घंटे में निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये डूबे

0
214

नई दिल्ली। कोरोना का कहर शेयर बाजार मेंबहुत ज्यादा देखने को मिल रहा है। आज सोमवार शुरूआती एक घंटे लोगों के दस लाख करोड़ रुपए डूब गए। निवेशकों की 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति डूब गई। इस दौरान बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली और प्रमुख सूचकांक 10 प्रतिशत से अधिक टूट गए। बाजार कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इसके चलते इक्विटी बाजारों में सप्ताह की शुरूआत बड़े पैमाने पर बिकवाली के साथ हुई। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण कारोबार को 45 मिनट के लिए रोके जाने से ठीक पहले 10,29,847.17 करोड़ रुपये घटकर 1,05,79,296.12 करोड़ रुपये रह गया। बीएसई के प्रमुख सेंसेक्स सूचकांक में 2,991.85 अंक या 10 प्रतिशत की गिरावट हुई, जिसके बाद कारोबार को 45 मिनट के लिए रोक दिया गया।बीएसई सेंसेक्स के सभी शेयर घाटे में थे। एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस में जोरदार गिरावट हुई। बैंक, रियल्टी और वित्त क्षेत्र के शेयरों में भारी नुकसान देखने को मिला।

SHARE