Proof of being Indian sought from PM Modi through RTI: आरटीआई के जरिए पीएम मोदी से मांगा भारतीय होने का सबूत

0
169

दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर देश में विरोध और समर्थन दोनों ओर से जारी है। जो विरोध कर रहे हैं वह लगातार विरोध प्रदर्शनों में शामिल हो रहे हैं वहीं जो लोग सीएए का समर्थन कर रहे हैें वह भी कभी प्रदर्शन कर कभी मानव श्रृंख्ला बनाकर इसे सही ठहरा रहे हैं। आरोप प्रत्यारोप के साथ ही आज एक व्यक्ति ने पीएम नरेंद्र मोदी की नागरिकता के बारे में पूछा है। केरल के एक व्यक्ति ने आरटीआई दाखिल करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नागरिकता का सबूत मांगा है। इस व्यक्तिम ने राज्य के सूचना विभाग में अर्जी डालकर यह पूछा गया है कि क्या पीएम मोदी भारतीय नागरिक हैं? त्रिशूर जिले के रहने वाले जोश कलूवेत्ती ने 13 जनवरी को केरल के सूचना विभाग में आरटीआई डाली थी। याचिका में कहा गया है कि ऐसे कौन से दस्तावेज हैं जिससे साबित होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के नागरिक हैं।केरल एक ऐसा राज्य है जहां सत्ताधारी गठबंधन एलडीएफ और विपक्ष का गठबंधन यूडीएफ दोनों ही सीएए का विरोध कर रहा है। हाल ही में केरल की विधानसभा ने एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से सीएए को वापस लेने का आग्रह किया था।

SHARE