PM met Mangal, the rickshaw driver who gave the daughter’s wedding card: बेटी की शादी का कार्ड देने वाले रिक्शा चालक मंगल से मिले पीएम

0
175

 वाराणसी। बनारस के एक रिक्शा चालक ने अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री मोदी को अपनी बेटी की शादी में आने का न्यौता दिया था। भले ही उस वक्त पीएम शादी में नहीं आ पाए लेकिन उन्होंने अपने वाराणसी दौरे पर इस रिक्शा चालक से मुलाकात की। मंगल खेवट नाम के इस रिक्शा चलाने वाले से पीएम मोदी ने मुलाकात की और उसका कुशल क्षेम पूछा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक दिवसीय दौरे के दौरान रिक्शा चालक मंगल केवट से मुलाकात की। पीएम ने इस दौरान स्वच्छ भारत अभियान में केवट के प्रयासों की सराहना भी की। बता दें कि मंगल केवट ने पीएम मोदी से प्रभावित होकर मंगल केवट ने अपने गांव में गंगा के किनारों को खुद साफ करने का काम किया है। इससे पहले रिक्शा चालक मंगल ने पीएम मोदी की तरफ से बधाई पत्र पाने पर खुशी जाहिर की थी। केवट और उनकी पत्नी रेणु देवी ने वाराणसी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा जाहिर की थी। बता दें कि 12 फरवरी को केवट की बेटी की शादी हुई है।
समाचार एजेंसी के अनुसार रिक्शा चालक केवट ने कहा, ‘ हमने सबसे पहला न्योता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। मैं व्यक्तिगत तौर पर दिल्ली जाकर खुद पीएमओ में यह पत्र सौंपा। 8 फरवरी को पीएम मोदी की तरफ से हमें एक बधाई पत्र मिला, जिससे हम काफी उत्साहित हुए।’

SHARE