Panic: Many OPD services of hospitals including PGI shut down: दहशत: पीजीआई समेत अस्पतालों के कई ओपीडी सेवाएं बंद 

0
316
NANCHANG, Feb. 2, 2020 (Xinhua) -- Workers make protective masks at the workshop of a company in Jinxian County, east China's Jiangxi Province, Feb. 1, 2020. To help fight the outbreak of pneumonia caused by novel coronavirus, workers of many medical material companies rushed to work ahead of schedule to make protective equipment. (Xinhua/Wan Xiang/IANS)

चंडीगढ़। शहर में कोरोनावायरस का एक मामला पॉजीटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य वि•ााग के अधिकारी •ाी अलर्ट हो गए है। इसी के तहत पीजीआई प्रबंधन ने ओपीडी सेवाएं  अगले आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया है। कोरोनावायरस के लिए स्क्रीनिंग ओपीडी न्यू ओपीडी ब्लॉक और आपातकालीन क्षेत्र में जारी रहेगी। इसके साथ ही अगले 21 मार्च 2020 तक कोई वैकल्पिक सर्जरी नहीं की जाएगी। वहीं इमरजेंसी सेवाएं पूर्व की भति संचालित होंगी।
वहीं चंडीगढ़ प्रशासन के आदेश पर यूटी स्वास्थ्य विभाग ने भी अस्पतालों के कई ओपीडी (स्कीन ,सर्जरी और आॅर्थोपेडिक आदि) को 31 मार्च तक स्थगीत करने का आदेश जारी किया है। हालांकि इमरजेंसी, गायनी, ट्रॉमा , मेडिसिन और पीडियाट्रिक ओपीडी पूर्व के भाति ही संचालित होंगी। कोरोनावायरस का टेस्ट सही तरीके से अस्पतालों में हो सके और मरीजों कीभीड़ कम हो,  इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह कदम उठाया गया है। वहीं पीजीआई ओपीडी में पंजीयन का समय सुबह आठ से दस बजे तक होने के कारण वीरवार को मरीजों की काफी भीड़ रही है। लोग अलसुबह से ही पीजीआई काउंटर के सामने पंजीयन कराने के लिए खड़े नजर आए  और अपनी बारी का इंतजार करते रहे हैं। इनमें आस पास के राज्यों से आने वाले मरीजों की संख्या काफी अधिक थी।

SHARE