Nirbhaya’s drive to hang the culprits fast: निर्भया के दोषियों को फांसी तक पहुंचाने की कवायद तेज

0
257

नई दिल्ली। हैदराबाद में वेटेनरी डाक्टर का रेप के बाद हत्या कर दी गई थी जिससे पूरे देश में उबाल था। उसके आरोपियों की एनकाउंटर में मौत के बाद निर्भया के हत्यारों को भी फांसी देने की मांग तेज हो गई थी। अब निर्भया के हत्यारों को फांसी देने की तैयारियां तेज होती दिख रही हैं। तिहाड़ जेल नंबर दो में बंद निर्भया से सामूहिक दुष्कर्म के दोषियों अक्षय, मुकेश और पवन पर नजर रखने के लिए जेल प्रशासन ने तत्काल छह सीसीटीवी कैमरे खरीदकर लगाने का निर्णय लिया है। इससे प्रशासन इन दोषियों पर 24 घंटे नजर रख सकेगा।

जेल नंबर चार में बंद विनय शर्मा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जेल सूत्रों का कहना है कि हैदराबाद में हुए एनकाउंटर में सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों के मारे जाने के बाद निर्भया के दोषियों को भी तत्काल फांसी देने की मांग किए जाने से निर्भया के दोषियों में भी डर का माहौल है। इसके कारण वह कहीं गलत कदम न उठाएं इसके लिए जेल प्रशासन सर्तक है और 24 घंटें इनकी निगरानी कर रहा है। राष्ट्रपति के पास भेजी गई दोषी विनय शर्मा की दया याचिका खारिज होने पर सभी दोषियों को फांसी देने का रास्ता साफ हो जाएगा। सूत्रों के अनुसार निर्भया कांड के दोषियों को फांसी एक ही दिन दी जाएगी। इसी कारण से दोषी पवन को तिहाड़ जेल लाया गया है। उसे जेल संख्या दो में रखा गया है। इन अपराधियों की समय-समय पर काउंसलिंग भी की जा रही है ताकि वह कोई गलत कदम न उठाएं।

SHARE