Kanpur: Police speed up the search for Vikas’s brother, two arrested for giving shelter to Vikas’s henchmen: कानपुर : पुलिस ने विकास के भाई की तलाश तेज की, विकास के गुर्गों को शरण देने के आरोप मेंदो गिरफ्तार

0
207

नईदिल्ली। कानपुर के विकास दुबेकी एनकाउंटर में मौत के बाद भी पुलिस उसके गुर्गों की तलाश कर रही है। कानपुर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर आरोप है कि बिकरू कांड के दो आरोपितों को अपने घर में रखा था। बिल्हौर सीओ संतोष सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी ओमप्रकाश पांडेय और सागर ताल‌ के अनिल पांडेय के रूप में हुई है। इन्होंने शशिकांत पांडेय व शिवम दुबे को छिपने में मदद की थी। दोनों के‌ खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोर्टमें पेशी के बाद जेल भेजा दिया जाएगा। अब विकास दुबे का एनकाउंटर करनेके बाद पुलिस नेउसके छोटे भाई पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। फरार चल रहे दीप प्रकाश उर्फ दीपक की धर पकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में पुलिस ने उसकी पत्नी अंजलि से पता चले बैंक खातों का ब्योरा खंगाला। दो बैंक खातों का ब्योरा कानपुर से मंगवाया गया। लखनऊ में भी दीप के परिवार का एक बैंक खाता मिला है।

SHARE