Jammu and Kashmir administration releases four other detained leaders: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने चार अन्य नजरबंद नेताओं को रिहा किया

0
173

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से चार नजरबंद नेताओं को रिहा किया गया। इन नेताओं को सरकार ने आर्टिकल 370 के अधिकतर प्रावधान रद्द किए जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया था। प्रदेश के कई नेताओं को आर्टिकल-370 हटाने के बाद नजरबंद किया गया था। रिहा किए गए नेताओं को पांच महीनों तक घर में नजरबंद रहना पड़ा था। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, पीसी और कांग्रेस के एक-एक नेता को रिहा कर दिया गया है। एक पूर्व मंत्री और पिछली विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष समेत चारों नेताओं को बृहस्पतिवार देर रात रिहा किया गया। अधिकारियों ने कहा, ‘पीडीपी के पूर्व मंत्री अब्दुल हक खान, पूर्व उपाध्यक्ष नजीर अहमद गुरेजी, पीपुल्स कांफ्रेंस के पूर्व विधायक मोहम्मद अब्बास वानी और कांग्रेस के पूर्व विधायक अब्दुल राशिद को सरकार ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद अब नजरबंदी से आजाद किया।

SHARE