Chinese helicopters arrived at LAC to pick up killed or injured soldiers: मारे गए या घायल सैनिकों को लेने के लिए एलएसी पर पहुंचे थे चीनी हेलीकॉप्टर्स

0
232

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा पर चीन के द्वारा वास्तविक नियंत्रण रेखा की यथास्थिति बदलना चाहता था जिसके कारण यह खूनी संघर्ष हुआ। चीन की ओर सेयथास्थिति को बदलने के प्रयास के कारण हिंसक झड़प हुई जिसमें बीस भारतीय सैनिक शहीद हुए और चालीस से ज्यादा चीनी सैनिकों के मारे जाने या घायल होने की सूचना है। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि चीनी पक्ष द्वारा एकतरफा रूप से एलएसी की स्थिति को बदले का प्रयास किया गया और यथास्थिति बदलने के प्रयास के नतीजे के रूप में एक हिंसक झड़प हुई। पूर्वी लद्दाख में भारत चीन सीमा पर चीन के 43 सैनिक या तो शहीद हुए हैं या घायल हुए हैं। जिसके बाद एलएसी पर चीनी हैलीकॉप्टर्स की गतिविधियां बढ़ीं। सूत्रों के मुताबिक ये हेलेकाप्टर मारे गए चीनी सैनिकों के शव और घायल सैनिकों को लेने के लिए झड़प वाले स्थान पर आए थे। हालांकि चीन की ओर से यह तो माना गया कि उसके सैनिक भी मारे गए हैं लेकिन संख्या की घोषणा चीन ने नहीं की। इस बीच भारतीय सैनिकों को चीनी पक्ष की जो बातचीत इंटरसेप्ट की है उसके मुताबिक उनके 43 सैनिक या तो मारे गए हैं या गंभीर रूप से घायल हैं।

SHARE