BJP President praised Jammu and Kashmir’s new domicile rules: जम्मू-कश्मीर के नए डोमिसाइल नियमों को भाजपा अध्यक्ष ने सराहा

0
173

नई दिल्ली। भाजपा के चुनावी एजेंडे में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का प्रस्ताव था जिसे सरकार बनते ही भाजपा ने अमल किया। जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया और अब वहां के लिए नए डोमिसाइल नियम बनाए हैं। जिसकी तारीफ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की । जेपी नड्डा ने जम्मू-कश्मीर के नए डोमिसाइल नियमों की तारीफ करते हुए कहा है कि इससे सभी शरणार्थियों और केंद्र शासित प्रदेश से बाहर रह रहे कश्मीरी पंडितों को उनका लंबित अधिकार मिलेगा। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ट्विटर पर लिखा, ”जम्मू-कश्मीर गैजेट में शामिल किए गए नए डोमिसाइल नियम स्वागतयोग्य है। यह सभी शरणार्थियों को उनका लंबे समय से लंबित अधिकार देगा। वेस्ट पाक रिफ्यूजी, भारत के दूसरे हिस्सों से जाकर दशकों से रह रहे एससी वर्कर्स और जम्मू-कश्मीर से बाहर रह रहे कश्मीरी पंडितों के बच्चे डोमिसाइल के लिए दावा कर सकते हैं। सभी के लिए समानता और गरिमा।” गौरतलब है कि कंद्र शासित जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से सोमवार को जारी नए डोमिसाइल नियमों जारी किए गए। इन नए नियमों के अनुसार वेस्ट पाकिस्तान रिफ्यूजी, वाल्मीकि समाज के लोगों, समुदाय से बाहर शादी करने वाली महिलाओं और गैर पंजीकृत प्रवासी कश्मीरियों और विस्थापित लोगों को जल्द ही निवास प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

SHARE