Big fall in stock market due to US-Iran tension: अमेरिका-ईरान तनाव से शेयर बाजार में बड़ी गिरावट

0
148

नई दिल्ली। विश्व पटल पर देखें तो अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ रहे तनाव का असर नजर आ रहा है। भारत के घरेलू शेयर बाजार पर इनके भू-राजनैतिक तनाव का असर दिखा और दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 700 अंक तक गिर गया। वहीं निफ्टी 210 अंक तक लुढ़क गया। सुबह से ही भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सोमवार को शुरूआती कारोबार में सेनसे स 500 अंक टूटा वहीं निफ्टी भी 150 अंकों गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सेंसेक्स सूचकांक में सोमवार को शुरूआती कारोबार के दौरान करीब 450 अंक की गिरावट दर्ज की गई। कारोबारियों के अनुसार पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने के चलते बाजार दबाव में हैं। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक शुरूआती कारोबार के दौरान 449.67 अंकों की गिरावट के साथ 41,014.94 पर था, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 144.45 अंकों की गिरावट के साथ 12,082.20 पर आ गया। कारोबारियों के मुताबिक ईरान द्वारा अपने प्रमुख सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने की आशंका और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ईरान को चेतावनी के चलते एशियाई बाजार दबाव में खुले, जिसका असर एशियाई बाजारों पर भी देखने को मिला।

SHARE