Toyota gives covid package to dealers under lockdown: टोयोटा ने लॉकडाउन के तहत डीलर्स को दिया कोविड पैकेज

0
218

चंडीगढ़, 3 अप्रैल, 2020: कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए और मदद करने के लिए, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपने डीलर्स के लिए कोविड पैकेज जारी किया है, जिसमें कई तरह की सहूलियतों की घोषणा की गयी है। इस पैकेज का प्राथमिक उद्देश्य लॉकडाउन के दौरान व्यापार को ठीक से चलाए रखने के लिए नकदी का प्रवाह सुनिश्चित करना है। इसमें डीलरों के रोजमर्रा खर्च के आधार पर लगभग 38 से 75 दिनों के लिए नकदी सपोर्ट देकर डीलरों के व्यापार की रक्षा करना शामिल है, ताकि संकट की इस घड़ी में वे काम कर सकें। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन सोनी ने कहा, ‘हमारे लिए डीलर और उनके कर्मचारी बहुत महत्वपूर्ण हैं और उनकी सुरक्षा और भलाई हमारे लिए सबसे बढ़ कर है। इस महामारी ने भारत भर में हमारे डीलरों को वित्तीय रूप से प्रभावित किया है, क्योंकि नकदी का प्रवाह शून्य हो गया है

SHARE