The proposed merger of banks will be effective from April 1, 2020 – Nirmala Sitharaman: बैंकों का प्रस्तावित विलय एक अप्रैल 2020 से प्रभावी होगा-निर्मला सीतारमण

0
229

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को बताया कि 10 बैंकों का प्रस्तावित विलय पहले से तय की गई समय सीमा के अंदर होगा। यह विलय एक अप्रैल, 2020 से प्रभावी होगा। बता दें सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों यूनाइडेट बैंक आॅफ इंडिया, ओरियंटल बैंक आॅफ कॉमर्स, पंजाब नेशनल बैंक, सिंडीकेट बैंक, केनरा बैंक , इलाहाबाद बैंक, इंडियन बैंक, आंध्रा बैंक, कोआॅपरेशन बैंक और यूनाइटेड बैंक आॅफ इंडिया के महाविलय के लिए तय एक अप्रैल 2020 की समयसीमा तेजी से नजदीक आ रही है। बता दें पिछले साल अगस्त में मोदी सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों का विलय कर चार बड़े बैंक बनाने का फैसला किया था। योजना के मुताबिक यूनाइडेट बैंक आॅफ इंडिया और ओरियंटल बैंक आॅफ कॉमर्स का विलय पंजाब नेशनल बैंक में किया जाएगा। इस विलय के बाद यह सार्वजनिक क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा। सिंडीकेट बैंक का केनरा बैंक के साथ विलय होना है, जबकि इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में होगा। इसी तरह आंध्रा बैंक और कोआॅपरेशन बैंक को यूनाइटेड बैंक आॅफ इंडिया में मिलाया जाएगा।

SHARE