Stock market closed with gains, up 634 points: बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार,  634 अंकों की तेजी

0
217

नई दिल्ली।  घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 634.61 अंकों की बढ़त के साथ 41,452.35 और निफ्टी 190.55 अंकों की तेजी के साथ 12,215.90 के स्तर पर बंद हुआ। आज मेटल, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में तेजी नजर आई। निफ्टी ऑटो और बैंकिंग इंडेक्स ने 2 फीसदी की तेजी दर्ज की। सेंसेक्स के आईसीआईसीआई बैंक, इंडसएंड बैंक, एसबीआई में 3 से 4 फीसदी की तेजी नजर आई। एक्सिस बैंक, एम एंड एम, मारुति, बजाज फाइनेंस, एल एंड टी, एशियन पेंट्स के शेयरों में 2 से 3 फीसदी की तेजी नजर आई। वहीं ऑयल कंपनियों एचपीसीएल, बीपीसीएल और इंडियन ऑयल के शेयरों में 2 से 4 फीसदी की तेजी नजर आई। आज सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान 500 अंक उछला और निफ्टी ने भी 150 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाई। सुबह 9.55 बजे सेंसेक्स 368 अंकों की बढ़त के साथ 41,186.17 और निफ्टी 111.45 अंकों यानी 0.93 फीसदी की तेजी के साथ 12,136.80 पर कारोबार करत दिखा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले तेजी के साथ 12,153.15 पर खुला और 12,177 तक चढ़ा। पिछले सत्र में निफ्टी 12,025.35 पर बंद हुआ था।अमेरिका ने बहरहाल ईरान के साथ टकराव का रास्ता छोड़ने का फैसला लिया है, जिससे खाड़ी क्षेत्र में तनाव कम होने से एशियाई बाजारों में गुरुवार को तेजी का रुख बना रहा।

SHARE