Stock market closed on red mark: लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार

0
178

नई दिल्ली। आज शुक्रवार को शेयर बाजार का सेंसेक्स 334.44 अंक टूटकर 40,445.15 तथा एनएसई का निफ्टी 97 अंकों की गिरावट के बाद 11,921.50 के स्तर पर बंद हुआ। आज सुबह शेयर बाजार की मिली-जुली शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को शेयर बाजारों में मिला जुला रुख देखा गया। सेंसेक्स और निफ्टी शुरु में सकारात्मक रुख के साथ चढ़कर खुले, लेकिन सुबह के कारोबार में इनमें गिरावट का रुख जारी है। इसकी प्रमुख वजह निवेशकों का घरेलू संकेतों से आगे बढ़कर सकारात्मक वैश्विक धारणा को देखना है। निवेशकों को अमेरिका-चीन के बीच व्यापार समझौते को लेकर नए संकेतों का इंतजार है। वहीं रिजर्व बैंक के नीतिगत दर को 5.15 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने से भी बाजार प्रभावित हुआ है। बृहस्पतिवार को रिजर्व बैंक ने ना सिर्फ नीतिगत दर को अपरिवर्तित रखा बल्कि भविष्य में भी अपना रुख उदार बनाए रखने की बात कही। आज बीएसई का सेंसेक्स 103.13 अंक चढ़कर 40,882.72 अंक पर खुला। लेकिन 10 बजकर 40 मिनट पर इसमें 40,787.98 अंक पर कारोबार करता दिखा। बृहस्पतिवार को यह 47,779.59 अंक पर बंद हुआ था।

SHARE