Petrol diesel prices are increasing every day : रोजाना बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम…..

0
211
जानिए कैसे तय होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें, आज कीमतों में राहत
जानिए कैसे तय होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें, आज कीमतों में राहत
चंडीगढ़। कोरोना महामारी के चलते जहां पूरे देश में लगातार बेरोजगारियों में बृद्धी हो रही है। जूते पॉलिस करने से लेकर बढ़े कंपिनयों की हालात दिन- प्रतीदिन खस्ता होती जा रही है। वहीं रोजाना पेट्रोल डीजल के दाम में बढोत्तरी होने से जले पर नमक छीड़कने जैसी हालातें पैदा हो रही हैं। बढ़ रहे दामों के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीते 17 जून से लेकर अभी तक की बात करें तो ऐसा कोई दिन नहीं रहा जिस दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढोत्तरी न हुई हो। सिटी ब्यूटीफुल में 17 दिन में पेट्रोल 8.14 पैसे तो डीजल 8.95 पैसे महंगे हुए हैं। पेट्रोल डीजल के दामों में बढोत्तरी होने के कारण खाद्य पदार्थो के दाम भी दो से तीन रूपए महंगे हुएं हैं। जब कि फुटकर रेटों में 10 से 20 रूपए का फर्क आना शुरू हो गया है। जिसके कारण लोगों के ऊपर मंहगाई की मार लगातार पड़ रही है। लगातार दामों में इजापा होने से आम जनता को महंगाई से जरा भी राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। ये पहली बार है जब तेज मार्केटिंग कंपनियों ने रोजाना पेट्रोल- डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है।
रोजाना छह बजे बदलती है कीमात
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल और डीजल के रेट में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
एक नजर आकड़े पर
तारीक पेट्रोल/रूपए लीटर डीजल/रूपए लीटर
6 जून 68.60 62.1
7 जून 69.18 62.55
8 जून 69.75 63.08
9 जून 70.27 63.60
10 जून 7065 64.00
11 जून 71.23 64.54
12 जून 71.78 65.07
13 जून 72.34 65.58
14 जून 72.94 66.16
15 जून 73.40 66.68
16 जून 73.85 67.19
17 जून 74.37 67.71
18 जून 74.82 68.30
19 जून 75.42 68.87
20 जून 75.91 69.41
21 जून 76.24 69.95
22 जून 76.56 70.47
23 जून 76.74 70.96
खाद्य पदार्थो के दामों पर एक नजर
पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार बृद्धी होने के कारण घरेलू खाद्य पदार्थों के दामों में भी लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में होल सेल के दामों की बात करें तो जो दाल पहले 83 रूपए में आती थी। वही अब 87 में, चालव में भी 2.50, चीनी 34 से 36, तेल 115 से 18 हो गई है। ऐसे में हर एक सामानों पर तीन से पांच रूपए की बृद्धी हो रही है। जिसके कारण लोग लगातार परेशान हो रहे है।
दिग्विजय मिश्रा
SHARE