Maruti Suzuki introduced the new petrol version of its popular compact SUV Vitara Brezza: मारुति सुजुकी ने पेश किया अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा का नया पेट्रोल संस्करण

0
227

नई दिल्ली। मारूति सुजुकी ने एसयूवी विटारा ब्रेजा का पेट्रोल संस्करण पेश किया है। जिसकी कीमत दिल्ली में एक्स – शोरूम कीमत 7.34 लाख से 11.4 लाख रुपये के दायरे में होगी। कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि विटारा ब्रेजा के बीएस-छह संस्करण में 1.5 लीटर का के-श्रृंखला का इंजन लगा है। इस नए पेट्रोल विटारा ब्रेजा का अनावरण इसी महीने आटो एक्सपो में किया गया था। मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची आयुकावा ने कहा, ”अपनी मजबूत, शहरी और प्रीमियम अपील के अनुरूप विटारा ब्रेजा अधिक स्पोर्टी और ताकतवर है।
मारुति ने नई विटारा ब्रेजा के फेसलिफ्ट मॉडल को पहले से बेहतर बनाया है। कंपनी ने इसमें नई फ्रंट ग्रिल और इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल और हेडलैम्प दिए हैं। इसके अलावा इसमें नया बंपर देखने को मिलता है। वहीं इसमें नए फॉग लैम्प्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इसमें बुल-बार स्किड प्लेट दिए गए हैं। इतना ही नहीं इसमें 16 इंच ड्यूल टोन डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इस इन्फोटेनमेंट सिस्टम में लाइव ट्रैफिक अपडेट, व्हीकल अलर्ट और क्यूरेटेड आॅनलाइन कॉन्टेंट जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते हैं।

SHARE