Gold Rs 41,370 per ten grams: सोना 41,370 रुपये प्रति दस ग्राम

0
216

एजेंसी,नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर कीमती धातुओं में रही तेजी के बल पर शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपये चमककर 41,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया और चांदी 100 रुपये उछलकर 48 हजार रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। बाजार में सोना स्टैंडर्ड 250 रुपये चमककर 41,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 41,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,800 रुपये के भाव पर स्थिर रही।चांदी हाजिर 100 रुपये की बढ़त लेकर 48,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी वायदा 74 रुपये की मजबूती के साथ 46,756 रुपये प्रति किलोग्राम बोला गया। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपये और 980 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर सप्ताहांत पर बढ़कर 1,556.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 9.0 डॉलर की बढ़त लेकर 1,558.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतरार्ष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर भी 18.00 डॉलर प्रति औंस पर रही।

SHARE