Gold fall by Rs 68: सोना में 68 रुपये की गिरावट

0
272

 दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 68 रुपये घटकर 38,547 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए। वहीं, चांदी भी मामूली रूप से 39 रुपये सस्ती होकर 45,161 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव रही। गौरतलब है कि सोमवार को चांदी 45,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों की लिवाली में कमी आने से चांदी के भाव में यह गिरावट देखी गई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि रुपये में तेजी से दिल्ली में 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत में 68 रुपये की गिरावट आई। दिन के कारोबार में रुपये में डॉलर के मुकाबले 16 पैसे की मजबूती रही। इसके अलावा, कमजोर मांग के कारण देश में सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ा। न्यूयॉर्क में सोना 1,455.30 डॉलर प्रति औंस रहा, जबकि चांदी 16.88 डॉलर प्रति औंस रही।

SHARE