Coronavirus: JK Tire leadership announces voluntary wage cuts: कोरोनावायरस : जेके टायर लीडरशिप ने की वेतन में वॉलन्टिरी कटौती की घोषणा

0
326
हरिद्वार: मंदी के कारण पहले से ही परेशानियों का सामना कर रहे टायर उद्योग के लिए कोरोनावायरस ने समस्याओं को और बढ़ा दिया है। अनुमान है कि आगे स्थिति और भी बिगड़ सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए, जेके टायर के चेयरमैन और होलटाइम डायरेक्टरस ने अपने वेतन में वॉलन्टिरी 25 प्रतिशत की कटौती की है। अन्य सीनियर मेनज्मन्ट कर्मियों ने भी अपने वेतन में 15-20 प्रतिशत की स्वैच्छिक कटौती की है। वेतन कटौती ग्लोबल ऑपरेशन्स पर भी लागू होगी । जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन व एमडी डॉ रघुपति सिंघानिया ने कहा, वर्तमान में हम अभूतपूर्व कठिन समय देख रहे हैं, कोरोना वायरस के कारण बिक्री और लाभ दोनों प्रभावित हो रहे हैं। वेतन में कमी के द्वारा जेके टायर टीम इस चुनौतीपूर्ण स्थिति व समय से उभरने के लिए एकजुटता का प्रदर्शन कर रही है। इस बीच कंपनी ने अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए व्यापक कदम उठाए हैं।
SHARE