Congress-NCP alliance- NCP-Congress will contest 125-125 seats in Maharashtra: कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन-महाराष्ट्र में 125-125 सीटों पर लड़ेंगी एनसीपी-कांग्रेस-शरद पवार

0
226

नई दिल्ली। आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के मद्देनजर एनसीपी और कांग्रेस के बी च सीटों के बंटवारे हो गए हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने इसकी जानकारी दी। सोमवार को उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी और कांग्रेस अगले महीने होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 125-125 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगी। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने बताया कि एनसीपी और कांग्रेस दोनों के बीच गठबंधन के तहत सीटों का बंटवारा हो गया है। राकांपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर जानकारी दी कि समझौते के तहत बाकी बची 38 सीटें गठबंधन के सहयोगियों के लिए छोड़ी जाएंगी। महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं। पवार ने कहा कि राकांपा इस चुनाव में नये चेहरों को मौका देगी। कुछ सीटें कांग्रेस के साथ बदली भी जाएंगी। गौरतलब है कि साल 2014 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और एनसीपी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बात नहीं बन पाई थी जिसकी वजह से दोनों अलग-अलग चुनाव लड़ा था। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 42 तो राकांपा ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की थी। 2014 के इन चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी भाजपा को 122 सीटें मिली थीं। बता दें कि महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों में दोनों पार्टियों के गठबंधन से पहले ही एनसीपी और कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

SHARE