यूट्यूब ने लांच किया नया वर्जन
YouTube (आज समाज) नई दिल्ली: यूट्यूब यूजर्स अब सिर्फ टेक्स्ट लिखकर छह सेकंड के स्टैंडअलोन वीडियो क्लिप जनरेट कर सकेंगे। इसके लिए यूट्यूब नया वर्जन Veo 2 पेश किया गया है। इन वीडियो पर SynthID वॉटरमार्क रहेगा और साफ तौर पर बताया जाएगा कि ये AI से बनाए गए हैं। इससे पहले पहले यूट्यूब ने Veo लॉन्च किया था, जो यूजर्स को सिर्फ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर ग्रीन-स्क्रीन बैकग्राउंड जोड़ने की सुविधा देता था। अगर आप यूट्यूब पर क्रिएटर हैं या अभी शुरुआत कर रहे हैं, तो जानिए Shorts में आने वाले ये 5 बड़े फीचर्स।
- टेम्प्लेट्स में फोटो का इस्तेमाल: अब आप अपनी गैलरी से फोटो चुनकर उन्हें Shorts टेम्प्लेट्स में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही नए इफेक्ट्स भी जोड़े गए हैं और जब आप किसी Shorts टेम्प्लेट का इस्तेमाल करते हैं, तो ओरिजिनल क्रिएटर को ऑटोमैटिक क्रेडिट दिया जाएगा।
- इमेज स्टिकर्स: अब आप Shorts में अपनी पर्सनैलिटी दिखाने के लिए नई इमेज स्टिकर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये वीडियो को और भी ज्यादा इंटरैक्टिव और एंटरटेनिंग बनाएंगे।
- AI स्टिकर्स: सिर्फ एक सिंपल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट टाइप करें और YouTube आपको AI जनरेटेड यूनिक स्टिकर्स देगा, जिन्हें आप अपने Shorts में शामिल कर सकते हैं। ये वीडियो को यूनिक और ट्रेंडी बनाने में मदद करेंगे।
ये भी पढ़ें : अब कंप्यूटर से भी कर सकेंगे व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल