5 लाख से कम सब्सक्राइबर वाले क्रिएटर्स लिए खास है फीचर
Youtube (आज समाज) नई दिल्ली: यूट्यूब ने अपने नए ‘Hype’ फीचर को अब भारत में भी रोलआउट कर दिया है। गूगल इंडिया ने मंगलवार, 15 जुलाई को अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी। यह फीचर खास तौर पर उन क्रिएटर्स के लिए है जिनके सब्सक्राइबर 5 लाख से कम हैं।

Hype फीचर को 2024 में ग्लोबली लॉन्च किया गया था और इसे पहले तुर्की, ताइवान और ब्राजील में टेस्ट किया गया था। वहां सिर्फ 4 हफ्तों में 5 मिलियन से ज्यादा बार Hype किया गया। इसके साथ YouTube ने AI आधारित टूल्स, ऑटो डबिंग, डिजिटल गिफ्ट्स जैसे फीचर्स भी लॉन्च किए हैं।

वीडियो को कर सकते हैं प्रमोट

यूट्यूब के मुताबिक, नए वीडियो को ज्यादा व्यूअर्स तक पहुंचाना किसी भी क्रिएटर के लिए एक बड़ी चुनौती होती है। Hype फीचर की मदद से क्रिएटर्स अपने वीडियो को प्रमोट कर सकते हैं और लीडरबोर्ड में ऊपर आ सकते हैं। यह फीचर वीडियो के Like बटन के नीचे दिखाई देगा।

यूजर एक हफ्ते में सिर्फ 3 बार फ्री में वीडियो को कर सकता है Hype

यूजर्स किसी वीडियो को केवल उसके पब्लिश होने के पहले 7 दिनों के अंदर ही Hype कर सकते हैं। हर यूजर एक हफ्ते में सिर्फ 3 बार फ्री में वीडियो को Hype कर सकता है। जितनी बार वीडियो को Hype मिलेगा, उतना ही ज्यादा वह लीडरबोर्ड पर ऊपर जाएगा।

टॉप रैंक वाले वीडियो को YouTube होमपेज पर भी दिखाए जाने का  मिलता है मौका

Hype किए गए वीडियो को पॉइंट्स मिलते हैं और ये वीडियो देश के टॉप 100 हाइप्ड वीडियो की लिस्ट में शामिल होते हैं। यह लिस्ट YouTube के एक्सप्लोर सेक्शन में दिखाई देती है। टॉप रैंक वाले वीडियो को YouTube होमपेज पर भी दिखाए जाने का मौका मिलता है।