15 जुलाई से लागू होगी नई नीति
YouTube (आज समाज) नई दिल्ली: यूट्यूब ने अपनी मोनेटाइजेशन नीति में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है। यह बदलाव खासकर उन वीडियो पर लक्षित होगा जो थोक में बनाए गए हैं या बार-बार एक जैसे नजर आते हैं। यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के तहत अब ऐसे कंटेंट को गंभीरता से जांचा जाएगा और संभव है कि उनकी कमाई पर असर पड़े।
यह नई नीति 15 जुलाई से लागू होगी। यूट्यूब के स्वामित्व वाले इस वीडियो प्लेटफॉर्म ने अपनी सपोर्ट पेज पर इस बदलाव की जानकारी दी है। कंपनी का कहना है कि वह शुरू से ही क्रिएटर्स से मौलिक और प्रामाणिक कंटेंट की अपेक्षा करता रहा है।
YouTube की दो मुख्य शर्तें
AI और ऑटोमेटेड कंटेंट पर भी नजर
मोनेटाइजेशन के लिए आवश्यक पात्रता